Rahul Gandhi Election Commission: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को दी चेतावनी!

Rahul Gandhi News

Rahul Gandhi Election Commission: नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था की तरह कार्य नहीं कर रहा है और उसकी टिप्पणियाँ वास्तविकता से कोसों दूर हैं। राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग की हालिया प्रतिक्रिया को “पूर्णतः निरर्थक” बताया और चेतावनी दी कि इसके लिए आयोग के अधिकारी जवाबदेह होंगे। Rahul Gandhi News

राहुल गांधी ने यह प्रतिक्रिया उस समय दी जब उनसे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव की ‘चुनाव बहिष्कार’ संबंधी टिप्पणी के बारे में पूछा गया। संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह अत्यंत गंभीर विषय है। निर्वाचन आयोग का रवैया भारत के लोकतांत्रिक आदर्शों के अनुरूप नहीं है। उनकी दी गई सफाई पूरी तरह से आधारहीन है।”

चुनाव आयोग ने गंभीर लापरवाही की

उन्होंने कर्नाटक में एक विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि वहाँ चुनाव आयोग ने गंभीर लापरवाही की, जिसके स्पष्ट प्रमाण उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, “हमने देखा कि एक सीट पर मतदाता सूची में व्यापक हेराफेरी की गई। हमारी जांच में ऐसे मतदाता पाए गए जिनकी उम्र 45, 50 या 60 वर्ष थी, और उन्हें हाल में जोड़ा गया है। यह संदेहास्पद प्रक्रिया दर्शाती है कि हर क्षेत्र में इसी प्रकार की अनियमितताएँ हो रही हैं।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “हजारों नाम सूची से हटाए गए हैं, और कई नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिनकी वैधता संदिग्ध है। हम चुनाव आयोग को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं-यदि वे सोचते हैं कि इस अनियमितता से बच निकलेंगे, तो वे भ्रम में हैं। हम इसका पीछा करेंगे और जिम्मेदार लोगों को जवाब देना ही होगा।”

हालाँकि, राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव की ‘चुनाव बहिष्कार’ वाली टिप्पणी पर कोई प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया नहीं दी। ज्ञात हो कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में एसआईआर (स्टेटिस्टिकल इन्वेरिफाइड रजिस्ट्रेशन) प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चुनावों के बहिष्कार का संकेत दिया था। कांग्रेस और आरजेडी बिहार में गठबंधन सहयोगी हैं। Rahul Gandhi News

ABM Khairul Haque arrest: बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एबीएम खैरुल हक गिरफ्तार