नगर निगम के प्लास्टिक‑मुक्त कावड़ महोत्सव शिविर का भव्य समापन, नगर निगम की व्यवस्थाओं को श्रद्धालुओं ने सराहा-बोले
- “थैंक यू नगर निगम,सफाई,शिविर व्यवस्थाएं उम्दा
गाजियाबाद(सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित प्लास्टिक‑मुक्त कावड़ शिविर के साथ ही कावड़ महोत्सव का भव्य समापन हो गया। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने यात्रियों को प्रसाद वितरित कर कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि मानसून की बरसात के बावजूद सफाई, सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए। Ghaziabad News
निगम की टीम 24 घंटे सेवा भाव से तैनात रही, पुलिस प्रशासन भी लगातार सहयोग में खड़ा रहा। कावड़ यात्रा मार्ग पर 200 अतिरिक्त कैमरे लगाए गए, 285 सफाई मित्रों को तैनात किया गया, 4,426 अतिरिक्त प्रज्वलित लाइटें, 15 अस्थाई प्याऊ, 25 गंगाजल टैंकर और 55 डोर‑टू‑डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन संचालित किए गए।
नगर निगम द्वारा आयोजित प्लास्टिक‑मुक्त और जीरो‑वेस्ट कावड़ शिविर में सभी ज़ोनल अधिकारी, निगम कर्मचारी और पार्षद मौजूद रहे। शिविर में सभी ने अपना -अपना भरपूर सहयोग दिया। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और आने वाले वर्षों के लिए उन्हें प्रेरित किया गया।साईं मंदिर के सामने का मार्ग धार्मिक कलाकृतियों से सजाया गया, जिससे भक्तों ने गाजियाबाद की प्रशासनिक सजगता की खूब प्रशंसा की ।
नगर निगम के शिविर को देख श्रद्धालुओं ने दी प्रतिक्रियाएं | Ghaziabad News
दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कावड़ यात्रियों ने सफाई व व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम को धन्यवाद दिया। और महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को प्रभावित करते हुए बोले,“थैंक यू नगर निगम,सफाई और शिविर व्यवस्थाएं उम्दा थीं।”प्रसाद वितरण के दौरान महापौर ने यात्रियों का हाल‑चाल लिया और सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें:– Rishabh Pant fracture: भारत और इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच के बीच आई ये बुरी खबर !