विधायक ने पूंडरी हलके के करीब 25 गांवों में लगाए लगभग 3500 पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पूंडरी (सच कहूँ न्यूज)। Pundri News: बरसाती मौसम शुरू होने के बाद से विधायक सतपाल जांबा ने हलके के करीब 25 गांवों में लगभग 3500 पौधे लगाए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपने घर आंगन, खेत खलिहान व जहां भी संभव हो अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।
विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि उन्होंने गांव म्योली में 250 पौधे, फतेहपुर में 350, रसीना में 150, दुसैण में 100, आहूं में 150, टयोंठा में 150, डुलियाणी में 80, संगरौली में 150, धेरडू में 70, साकरा में 150, कौल में 200, पूंडरी में 250, मोहना में 100, सोलूमाजरा में 80, रावणहेड़ा में 50, टीक में 150, मटरवा खेड़ी में 70, सिकंदर खेड़ी में 100, हाबड़ी में 150, अहमदपुर में 50, बुच्ची में 80, मुन्नारेहड़ी में 100, सिरसल में 150, सांच में 150, जांबा में 220 तथा नेशनल हाइवे 152 डी पर 200 पौधे लगाए हैं। पौधारोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अपने लिए तो सभी जीते है, दूसरों के लिए जिए: जांबा
विधायक सतपाल जांबा ने 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के लिए बधाई देते हुए कहा कि पौधा रोपण करके हम सभी को अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। प्राकृतिक संतुलन के साथ वातावरण स्वस्थ होगा तो हम सब स्वस्थ होंगे और बीमारियों से बचे रहेंगे। स्वस्थ व्यक्ति विकसित भारत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, दूसरों के लिए भी हमें कुछ न कुछ करके सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्राकृतिक संतुलन को बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। प्रकृति के कुछ नियम है, हम सभी को उसका पालन करना चाहिए। Pundri News
यह भी पढ़ें:– सुरक्षा और स्वच्छता के साथ संपन्न हुआ कावड़ महोत्सव: नगर आयुक्त