Jhalawar school accident: अभी अभी हुआ राजस्थान के स्कूल में हृदयविदारक हादसा! नहीं मिला छात्रों को संभलने तक का मौका!

Jhalawar school accident
Jhalawar school accident: अभी अभी हुआ राजस्थान के स्कूल में हृदयविदारक हादसा! नहीं मिला छात्रों को संभलने तक का मौका!

छत गिरने से 4 छात्रों की मौत, कई घायल

Rajasthan school roof collapse incident: झालावाड़ (राजस्थान)। राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसे में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कम से कम चार छात्रों की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुआ जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। Jhalawar school accident

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि छात्रों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। छत गिरते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और कई छात्र मलबे के नीचे दब गए। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हादसे में कुल 17 छात्र घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रशासनिक और राहत दल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। आशंका है कि कुछ छात्र अभी भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। Jhalawar school accident