लगातार गिरावट के बाद रुपये ने फिर से संभाली कमान

Mumbai
Mumbai लगातार गिरावट के बाद रुपये ने फिर से संभाली कमान

मुंबई (एजेंसी) रुपये में लगातार छह दिन की गिरावट का सिलसिला गुरुवार को थम गया और यह 1.25 पैसे मजबूत होकर 86.40 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 86.4125 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। निजी और विदेशी बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये में गुरुवार को शुरू से ही तेजी रही। यह 7.75 पैसे की मजबूती के साथ 86.3350 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सुबह के समय ही यह 86.24 रुपये प्रति डॉलर तक चढ़ गया था, लेकिन शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव में बाद में 86.43 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गया। अंत में यह 86.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में 0.20 प्रतिशत की मजबूती और घरेलू स्तर पर पूँजी बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से रुपये पर दबाव था, लेकिन बैंकों के डॉलर की बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ।