
Haryana Roadways News:चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा राज्य परिवहन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग प्रदेश में यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में सरकार द्वारा निर्धारित सीईटी ग्रुप-सी परीक्षा के सफल आयोजन हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों एवं चंडीगढ़ में आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी ग्रुप सी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को जिला स्तरीय बस अड्डों से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं वापिस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस उद्देश्य से राज्य परिवहन विभाग द्वारा लगभग 12 हजार बसों की व्यवस्था की गई है जो प्रतिदिन परीक्षा के दोनों सत्रों के अनुसार संचालित होंगी। प्रात: सत्र (10:00-11:45) के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे तक तथा सांय सत्र (15:15-17:00) के लिए दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केन्द्र के नजदीकी बस अड्डे तक पहुंचा दिया जाएगा। जहाँ तक संभव होगा, वहाँ परीक्षा केन्द्रों तक अंतिम पड़ाव तक नि:शुल्क शटल सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में नि:शुल्क बस सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए केवल एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक होगा। सरकार ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इन दोनों दिनों में सामान्य यात्रियों के लिए परिवहन सेवाएं सीमित रहेंगी जिसके चलते लोग बहुत जरूरी काम होने पर यात्रा करें वर्ना उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।