Ajay Nat arrested: गोपालगंज (बिहार)। बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी अजय नट घायल हो गया। यह मुठभेड़ मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के निकट हुई। पुलिस ने घायल अपराधी को तत्काल चिकित्सकीय उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया। Gopalganj encounter
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जानकारी दी कि अजय नट के पैर में दो गोलियां लगी हैं और उसे सुरक्षा व्यवस्था के साथ इलाज के लिए भेजा गया है। अजय नट पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और वह नट गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उस पर गोपालगंज, सीवान, सारण और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास सहित 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। Bihar News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अजय नट को पूछताछ के बाद हथियार बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान जिगना ढाला के पास उसने छिपाए हुए हथियार से पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अजय नट घायल होकर गिर पड़ा।
एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल अपराधी से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि अजय नट ने पूछताछ में हथियार छिपाए होने की जानकारी दी थी, जिस पर पुलिस उसे घटनास्थल पर ले गई थी। इसी दौरान उसने भागने की नीयत से गोलीबारी की। वर्तमान में अजय की स्थिति स्थिर बताई गई है।
पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम मिलकर अब उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शिव शंकर ने बताया कि घायल का इलाज जारी है और अब उसकी हालत सामान्य है। Gopalganj encounter