
25 banned apps India: मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाले 25 मोबाइल ऐप्स को प्रतिबंधित किए जाने के बाद मीडिया में अनेक प्रकार के दावे सामने आए हैं। इन दावों में कहा गया कि “ऑल्ट” नामक ऐप एकता कपूर की कंपनी की सहायक इकाई से संबंधित है और इस प्रतिबंध के कारण उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। Ekta Kapoor clarification
हालांकि, इन दावों पर विराम लगाते हुए निर्माता-निर्देशक एकता कपूर की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। उनके एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से प्रकाशित इस बयान में कहा गया है कि एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर का “ऑल्ट” से अब कोई संबंध नहीं है। वे जून 2021 में ही इस ऐप से पूरी तरह अलग हो चुकी हैं।
बयान में स्पष्ट किया गया है | Ekta Kapoor clarification
“हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि एकता कपूर और शोभा कपूर का ऑल्ट ऐप से कोई लेना-देना नहीं है। वे जून 2021 से ही इससे पूर्णतः अलग हो चुकी हैं। इसलिए, यदि कोई यह दावा करता है कि उनका अब भी ऐप से कोई संबंध है, तो हम उसका खंडन करते हैं। मीडिया से निवेदन है कि तथ्यात्मक और प्रमाणिक जानकारी ही प्रसारित करें।” बयान में यह भी कहा गया कि बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी कानूनी मानदंडों का पालन करता है और पारदर्शिता व उत्तरदायित्व के साथ कार्य करता है।
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1984 में एकता कपूर और शोभा कपूर ने की थी। इस बैनर के अंतर्गत भारतीय टेलीविजन को अनेक चर्चित धारावाहिक प्राप्त हुए हैं, जैसे – क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, कुमकुम भाग्य, ये है मोहब्बतें, कसौटी ज़िंदगी की, भाग्य लक्ष्मी, परिणीति, हम पांच और जोधा अकबर इत्यादि।
सरकार का सख्त कदम: 25 ऐप्स पर बैन
गौरतलब है कि 25 जुलाई 2025 को, भारत सरकार ने अश्लील और अनुपयुक्त सामग्री को लेकर 25 ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रतिबंधित कर दिया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा की गई इस कार्रवाई में जिन प्लेटफॉर्म्स को प्रतिबंधित किया गया, उनमें शामिल हैं — उल्लू, ऑल्ट, बिग शॉट्स, देशीफ्लिक्स, बूमेक्स, गुलाब ऐप, कंगन ऐप और बुल ऐप। सरकार का यह निर्णय समाज में नैतिक मूल्यों की रक्षा और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। Ekta Kapoor clarification
Gopalganj encounter: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात ईनामी बदमाश घायल