CET Exam 2025 Haryana: दो दिवसीय परीक्षा सीईटी परीक्षा शुरू, डेरा सच्चा सौदा ने की भोजन और शीतल पेयजल की व्यवस्था

दो दिन में 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

चंडीगढ़। हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2025 का आयोजन शनिवार, 26 जुलाई से शुरू हो गया है। यह परीक्षा दो दिन में दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:15 से 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। CET Exam 2025 Haryana

  • कुल 1,338 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
  • दो दिन में करीब 13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
  • पहले दिन की दोनों पालियों में लगभग 7.7 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
  • करीब 14,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।
  • राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क बस सेवा और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।

डेरा सच्चा सौदा ने की भोजन और शीतल पेयजल की व्यवस्था

सिरसा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता की मिसाल पेश की। डेरा सच्चा सौदा ने परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों, परिवहन विभाग के कर्मचारियों और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भोजन और शीतल पेयजल की व्यवस्था की। शुक्रवार शाम से ही डेरा सच्चा सौदा की ओर से जिले के विभिन्न रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसों के चालक-परिचालकों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

शनिवार को तड़के 3 बजे से बस स्टैंड पर काउंटर लगाकर हिसार सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले अभ्यर्थियों, परिवहन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को भोजन उपलब्ध कराया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, कॉलेज, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल और कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के बाहर व बस स्टैंड पर प्याऊ लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। यह सुविधा न केवल परीक्षार्थियों बल्कि उनके साथ आए अभिभावकों के लिए भी उपलब्ध रही। डेरा सच्चा सौदा के इस नेक कार्य की परीक्षार्थियों, रोडवेज कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों ने जमकर सराहना की।

बस अड्डा इंचार्ज रतनलाल ने कहा, डेरा सच्चा सौदा हमेशा से मानवता की मिसाल पेश करता आ रहा है। शुक्रवार शाम से ही परिवहन विभाग के कर्मचारियों के लिए लंगर-भोजन की व्यवस्था में डेरा जुटा हुआ है। इस सेवा कार्य में देर रात से 85 मैंबर सेवादार सहदेव इन्सां और सुशील इन्सां की अगुवाई में सिरसा ब्लॉक के सेवादार जुटे हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा का यह सहायता अभियान 28 जुलाई तक जारी रहेगा।

  • करनाल में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 70,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
  • जींद के अभ्यर्थियों को करनाल में परीक्षा केंद्र मिला है, जबकि करनाल के परीक्षार्थियों को पंचकूला और यमुनानगर में सेंटर आवंटित हुए हैं।
  • रात 2 बजे से ही रोडवेज की बसें अभ्यर्थियों के लिए चालू कर दी गई थीं।
  • रोडवेज अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सभी रूटों पर बस सेवाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं।

ठहरने और सहायता केंद्रों की व्यवस्था

  • राज्य के विभिन्न जिलों—जींद, करनाल, चरखी दादरी आदि में अभ्यर्थियों के ठहरने, मार्गदर्शन और सहायता के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
  • बस स्टैंड और प्रमुख स्थलों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
  • उत्तर रेलवे द्वारा भी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया गया है।
  • परीक्षा में शामिल हो रहे कई अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की खुले मन से प्रशंसा की। उनका कहना है कि बसें समय पर चल रही हैं, सेंटरों पर व्यवस्था सुव्यवस्थित है, और सहायता केंद्रों से उचित मार्गदर्शन मिल रहा है।

PM Modi Tamil Nadu visit: तमिलनाडु दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 4800 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात