परीक्षार्थियों के साथ साथ जिला प्रशासन की भी परीक्षा

Kaithal
Kaithal परीक्षार्थियों के साथ साथ जिला प्रशासन की भी परीक्षा

कैथल सच कहूँ/कुलदीप नैन । डीसी प्रीति ने कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा। परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की गई है। किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में जिला के प्रशासकीय सचिव विकास गुप्ता को वीसी के माध्यम से तैयारियों के बारे में अवगत करवा रहीं थीं।

वीसी उपरांत डीसी प्रीति ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए ट्रेसरी से परीक्षा केंद्र तक पेपर ले जाने व परीक्षा के समाप्त होने के बाद वापस लाने के दौरान पूरी निगरानी की जाए। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने अपने केंद्र पर समय पर पहुंचे और व्यवस्था चैक कर लें। सभी रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने स्टाफ के साथ पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में मौजूद रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर ड्यूटी लगाई जा सके। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक तथा पर्यवेक्षक सुनिश्चित करें कि परीक्षा समाप्त होने से पहले कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से बाहर न आए। डीसी प्रीति ने अधिकारियों को परीक्षा में गोपनीयता, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, मोबाइल निषेध, बायोमीट्रिक हाजिरी, परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था तथा अनुशासन बनाए रखने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, एचएसवी ईओ वकील अहमद, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी, रोडवेज जीएम कलमजीत सिंह, डीएफएसी निशांत राठी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कोऑडिनेटर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जींद जिले के परीक्षार्थी आयेंगे कैथल, परीक्षा केंद्र तक ले जाने के लिए 85 शटल बसे

डीसी प्रीति ने बताया कि परीक्षा को लेकर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगा दिए हैं। कैथल जिले में केवल जींद जिले से परीक्षार्थी आएंगे। बस अड्डे से परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए नए बस स्टैंड पर 85 शटल बसों की व्यवस्था की गई है। इन बसों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर रूट बना लिए गए हैं। इसी प्रकार कैथल जिले के अभ्यर्थी पंचकूला और चंडीगढ़ में परीक्षा देने जाएंगे। जिनके लिए 10 कलस्टर बनाए गए हैं, जहां से बसें मिलेंगी। यह यात्रा निशुल्क रहेगी। महिला परीक्षार्थी अपने साथ एक परिजन को साथ लेकर जा सकती हैं। सभी कलस्टर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्हें समझाया गया है कि चेकिंग के दौरान अभ्यर्थियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। इसके अलावा यातायात व्यवस्था तथा बस स्टैंड पर भी उचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

सुबह शिफ्ट में 7.30 बजे से तथा सायं 12.45 से दी जाएगी प्रवेश की अनुमति

डीसी प्रीति ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट के लिए 7.30 बजे से 9.15 बजे तक तथा दोपहर की शिफ्ट के लिए 12.45 से 2.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। प्रातः: कालीन परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.45 तक तथा दोपहर बाद परीक्षा 3.15 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड को केवल रंगीन पेज पर ही प्रिंट किया जाए। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर दर्शायी गई सभी हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाए।

शाम को ही बसों में उमड़नी शुरू हुई परीक्षार्थियों की भीड़

शाम होते होते बसों में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ती नजर आई। जिन परीक्षार्थियों के पेपर सुबह की शिफ्ट में है वे परीक्षार्थी शाम को ही अपने परीक्षा केंद्र के लिए निकलने शुरू हो गए। इसके चलते हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर दौड़ने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में युवाओं की भारी तादाद रही। वहीं सभी क्लस्टरों पर शाम को ही हरियाणा रोडवेज, निजी बसे और स्कूल बसे पहुंच गई।

दो दिनों में करीब 64 हजार परीक्षार्थी जाएंगे चंडीगढ़ और पंचकूला

कैथल जिला वासियों के परीक्षा केंद्र पंचकूला व चंडीगढ़ में बनाए गए हैं। कैथल जिला से दोनों दिनों में करीब 32-32 हजार अभ्यार्थी चंडीगढ़ व पंचकूला में परीक्षा देने जाएंगे। सुबह के सत्र में है उनके लिए सुबह 3 बजे से बसें पंचकूला व चंडीगढ़ के लिए रवाना होनी शुरू हो जाएंगी। जिन परीक्षार्थियों की सायं कालीन सत्र में परीक्षा हैं उनके लिए सुबह करीब 8 बजे से बस रवाना होनी शुरू हो जाएंगी।

बस क्लस्टर हेल्पलाइन नंबर
क्लस्टर हेल्पलाइन नंबर
कैथल बस स्टैंड 9991064802
पूंडरी बस स्टैंड 8295000943
चीका बस स्टैंड 9991626731
सीवन बस स्टैंड 9728050964
ढांड बस स्टैंड 9813651519
सांघन बस स्टैंड 9466743492
कलायत बस स्टैंड 9416163826
राजौंद बस स्टैंड 7015195034
पाई बस स्टैंड 8529101321
कसान बस स्टैंड 9416651960

जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 26 जुलाई को परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए की गई व्यवस्था
डीसी प्रीति ने बताया कि जींद जिला से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए कैथल में विभिन्न जगह पर व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जरूरत अनुसार दर्शाए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
1. सीवन रोड स्थित गुर्जर भवन धर्मशाला (7206191399, 9416310778),
2. माता गेट स्थित सूर्य कुंड डेरा (9812791008),
3. सिटी थाना के पास श्री गीता भवन मंदिर (9416039888),
4. सीवन रोड पर ब्राह्मण धर्मशाला (9416911123),
5. रविदास मंदिर प्रताप गेट (9813212800, 9812736103),
6. ऋषि नगर में जीवन रक्षक दल (9813298937),
7. सनातन धर्म मंदिर क्वालिटी चौक (9996362643)