दिव्यांग बच्चो ने भी जाना तीज पर्व का महत्व

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News: दिव्यांग बच्चो ने भी जाना तीज पर्व का महत्व

छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Teej Festival: उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई मे दिव्यांग बच्चो ने हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। जिसमे संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी व बताया की यह त्योहार हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि ये बच्चे अपने को अलग न समझे तथा घबराए नही। Chhachhrauli News

सभी के साथ मिलजुल कर हर त्यौहार का आनंद उठाएं और समाज के साथ आगे बढ़े। समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है इन बच्चो का हर कदम पर साथ दे उन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।साथ ही महान शिक्षाविद डॉक्टर पी.के बाजपई जी ने हरियाली तीज पर बच्चो का उत्साह वर्धन किया और बच्चो को तीज का महत्व बताया।उन्होंने कहा की बच्चे इस तरह के कार्यक्रमों से अपनी संस्कृति से जुड़ते है व तीज त्यौहार व परंपराओं से परिचित हो पाते है।

साथ ही कोशिश इकाई के प्रधानाचार्य रविन्द्र मिश्रा जी ने बताया की इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य बच्चो मे अपनी संस्कृति व त्योहारों के प्रति जुड़ाव पैदा करना है व उन्हे तीज त्योहारों के प्रति जागरूक करना है। इससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में सभी बच्चो ने व स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व झूले का आनंद उठाया।मौके पर संस्थान से स्वाति, सुमित सोनी और हनी तोमर, राजेश व दीपा मौजूद रहे। Chhachhrauli News

यह भी पढ़ें:– परीक्षार्थियों के साथ साथ जिला प्रशासन की भी परीक्षा