
Ayodhya SP Workers Controversy: अयोध्या। अयोध्या में शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित प्रथम पीडीए महासम्मेलन के दौरान मंच पर अनुशासनहीनता का दृश्य सामने आया। यह कार्यक्रम सहादतगंज पॉलिटेक्निक के सामने स्थित फॉरएवर लॉन में आयोजित किया गया था, जिसमें सपा सांसद अवधेश प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे। Ayodhya SP News
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही मंच पर बैठने की व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और आपसी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद का कारण मंच पर बैठने की ‘कुर्सियों’ को लेकर हुआ मतभेद था। स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा। अनुशासनहीन व्यवहार से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी असंतुष्ट नजर आए।
यह महासम्मेलन ‘सामाजिक न्याय’ और ‘पिछड़े वर्गों की भागीदारी’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राज्य भर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अयोध्या का यह आयोजन उसी श्रृंखला का हिस्सा था।
कार्यक्रम की सफलता पर अखिलेश यादव ने भी बधाई दी। उन्होंने शनिवार सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “समस्त पीडीए समाज को ‘आरक्षण दिवस’ एवं ‘संविधान-मान स्तंभ स्थापना दिवस’ के साथ ही अयोध्या में आयोजित प्रथम ‘पीडीए महासम्मेलन’ की अपार सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत के संविधान की उपस्थिति में आयोजित यह दिवस हमारे सामाजिक न्याय, समानता और आरक्षण की रक्षा के प्रति संकल्प को दोहराता है। संविधान ही हमारी ढाल है, हमारा कवच है। जब संविधान बचेगा, तभी आरक्षण भी सुरक्षित रहेगा।” Ayodhya SP News
Ghaziabad fire: गाजियाबाद के बिजलीघर में भीषण आग, मचा हड़कंप