खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई, नंगलाराई व इस्सापुर खुरगान में ग्रामीणों को नजर आया ड्रोन
- आपराधिक घटना के भय की आशंका में लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने पहरा देकर काटी रात
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई, नंगलाराई व इस्सापुर खुरगान में रात्रि के समय घरों पर ड्रोन उड़ता हुआ नजर आने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। आपराधिक घटना की आशंका के भय से भयभीत ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पहरा देते हुए रात बिताई। ड्रोन उड़ने की घटना ने ग्रामीणों में भय पैदा कर दिया है। Kairana News
खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई के प्रधानपति शहजाद अली के अनुसार, शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे कुछ ग्रामीणों को घरों के ऊपर ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया। इसके पश्चात, ग्रामीणों ने लाठी-डंड़े लेकर शोर मचाते हुए ड्रोन का पीछा किया। ड्रोन आबादी क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में जाकर दिखाई देना बंद हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम गांव में पहुंची। जहां पर उन्होंने मामले के सम्बंध में जानकारी जुटाई। ड्रोन उड़ने की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने पहरा देकर रात बिताई। बताया जा रहा है कि गांव नंगलाराई व इस्सापुर खुरगान में भी ग्रामीणों ने रात्रि के समय घरों के ऊपर ड्रोन उड़ता देखा है।
वहीं, ड्रोन उड़ने की कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर वायरल है, जो गांव मोहम्मदपुर राई की बताई गई है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के सीयूजी एवं क्राइम इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह के निजी नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन कॉल रिसीव न होने के कारण उनसे संपर्क नही हो सका। उधर, खुरगान हलके में तैनात एसआई सतीश प्रकाश का कहना है कि रात्रि गश्त के दौरान वह गांव इस्सापुर खुरगान में पहुंचे थे। वहां पर कुछ लोग इकट्ठा थे। ड्रोन के उड़ने का कोई मामला उनके संज्ञान में नही आया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Snake: सर्पदंश से महिला की हालत बिगड़ी, रेफर