ताइक्वांडो चैंपियनशिप का दूसरा दिन: खिलाड़ियों के जोश ने बटोरी सराहना, चेयरमैन जमील अहमद हुए अभिभूत

Mirapur News
Mirapur News: ताइक्वांडो चैंपियनशिप का दूसरा दिन: खिलाड़ियों के जोश ने बटोरी सराहना, चेयरमैन जमील अहमद हुए अभिभूत

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 का दूसरा दिन भी रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। सुबह से ही विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले आरंभ हुए, जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा और दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों और उत्साहवर्धक नारों के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर नगर पंचायत मीरापुर के चेयरमैन जमील अहमद मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ अनेक सम्मानित सभासदगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर भी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल न केवल बच्चों को अनुशासित बनाते हैं, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक होते हैं। Mirapur News

चेयरमैन जमील अहमद ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि मीरापुर जैसे कस्बे में इतनी भव्य और उत्कृष्ट खेल प्रतियोगिता हो सकती है। मेरठ और दिल्ली जैसे महानगरों में तो ऐसे आयोजन होते रहते हैं, लेकिन शिखर शिक्षा सदन ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर इच्छा और संकल्प हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।” उन्होंने स्कूल प्रशासन को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और क्षेत्र के गौरव को बढ़ाने का कार्य करते हैं।

प्रतियोगिता का संचालन अत्यंत अनुशासित एवं व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। कोच, रेफरी और स्कूल स्टाफ का समर्पण सराहनीय रहा। कार्यक्रम में ब्रजभूषण अग्रवाल, ललित मोहन, जितेंद्र कुमार, अभिनव, नितिन अग्रवाल और अली जामिन जैदी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। Mirapur News

खिलाड़ियों की बात करें तो 41+ किलोग्राम वर्ग में आदित्य, शिवम बोहरा, आरव साहू और सुहास टिक्को सेमीफ़ाइनल में पहुँचे। 38-41 किग्रा वर्ग में समभाव शर्मा, इशांत शर्मा, दक्षप्रताप सिंह और दक्ष ने सेमीफ़ाइनल में स्थान बनाया। वहीं 35-38 किग्रा वर्ग में तनिष्क जैन, सार्थक शर्मा, आदित्य पटेल और सौरव भंडारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

यह भी पढ़ें:– फेड की बैठक, घरेलू आँकड़ों पर रहेगी निवेशकों की नजर