कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Heart Attack: मोहल्ला दरबारखुर्द में ह्रदयाघात से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक नपा चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे हाजी सलीम बागबान का पुत्र था। रविवार को कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतेवाला निवासी मुरसलीन(28) की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिस पर परिजन उसे उपचार के लिए शामली के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। Kairana
युवक की मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक नगर पालिका परिषद कैराना के चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे हाजी सलीम बागबान का पुत्र था। मृतक युवक तीन मासूम बच्चों का पिता बताया गया है, जिनमें दो बेटी व एक बेटा शामिल है। युवक की मौत से मोहल्ले में शोक व्याप्त है। Kairana
यह भी पढ़ें:– ‘जमीनी सर्वेक्षण के लिए उड़ाए जा रहे है ड्रोन, न हो भयभीत’