Ludhiana Factory Fire: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मशीनरी सहित करोड़ों रु. का कपड़ा जलकर राख

Ludhiana News
Ludhiana News: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मशीनरी सहित करोड़ों रु. का कपड़ा जलकर राख

फायर ब्रिगेड ने 7 फायर टैंडरों की मदद से आग पर पाया काबू

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana Factory Fire: व्यापारिक राजधानी लुधियाना में बहादुर के रोड पर उस समय माहौल तनाव पूर्ण हो गया, जब एक फैक्ट्री को अचानक ही आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मशीनरी के साथ साथ वहां रखा करोड़ों का कपड़ा भी जलकर राख हो गया। जबकि जानी नुक्सान से बचाव रहा। जानकारी देते फैक्ट्री के मालिक नीतिश ने बताया कि शनिवार रात को वह हर रोज की तरह वह फैक्ट्री से घर चले गए थे, जबकि रात को वर्कर नाईट शिफ्ट में काम कर रहे थे। वह घर पहुंचे ही थे कि कुछ समय बाद ही फैक्ट्री से वर्करों का फोन आया।

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के अन्दर से कुछ जलने की बदबू आ रही है व धूंआ निकल रहा है। वर्कर तुरंत ही फैक्ट्री से बाहर निकल आए व अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग फैक्ट्री की दो मंजिलों में फैल गई। लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती रहीं, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री पूरी तरह तबाह हो गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने 7 फायर टैंडरों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण फैक्ट्री में हफड़ा-दफड़ी वाला माहौल बन गया। इस दौरान नाईट शिफ्ट में काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। Ludhiana News

फायर अधिकारी राजेन्द्र ने बताया कि रात 9:57 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर आग को काबू में ले लिया गया। तकरीबन 7 से 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। किसी का जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन माल व मशीनरी जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों संबंधी जांच कर रही है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– CET Exam News: कैथल में दूसरे की जगह सीईटी परीक्षा देते युवक काबू