अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, आरोपी दबोचा

Kairana
Kairana अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, आरोपी दबोचा

कैराना। युवक को अवैध हथियारों के साथ में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके दो अवैध असलहे व जिंदा कारतूस बरामद किये है।
एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार आपराधिक घटनाओं में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव ने सोमवार को चेकिंग के दौरान अलीपुर मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 315 बोर व .32 बोर के दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता साहिल निवासी मोहल्ला आलकलां कस्बा कैराना बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। विदित रहे कि पकड़े गए युवक की कुछ दिनों पूर्व अवैध हथियारों के साथ में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी, जिसके सम्बन्ध में आरोपी युवक के विरुद्ध कोतवाली पर अभियोग दर्ज हुआ था।