अब मरीजों क़ो बड़ौत में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा: डॉ अमित मान

Baraut
Baraut अब मरीजों क़ो बड़ौत में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा: डॉ अमित मान

बड़ौत सन्दीप दहिया। रविवार क़ो शहर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस एवं नेफ्रोलॉजी गुर्दा रोग विभाग का उद्घाटन जिला बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि मेडिसिटी हॉस्पिटल क्षेत्र के लोगो की सेवा कर रहा है। मरीजों क़ो हार्दिक प्रकार की बीमारी से बचाने के लिए डॉ मनीष तोमर की टीम लगातार तत्पर है। डायलिसिस की सुविधा भी अब मेडिसिटी में मिलेगी। इसके लिए उन्हें मेरठ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। डॉ अमित मान गुर्दा रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलॉजिस्ट) ने आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में किडनी बीमारी के करीब 100 मरीज देखे एवं उनकी जांच की। डॉ अमित मां ने किडनी की बीमारियों से बचने के उपाय बताएं। उन्होंने बताया कि अब डायलिसिस सेवाएं हॉस्पिटल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। नेफ्रोलॉजी ओपीडी महीने के पहले रविवार में की जाएगी। इन प्रकार की बीमारियों के लिए आयुष्मान भारत , ECHS पैनल एवं सभी इंश्योरेंस कंपनी एवं TPA के अंतर्गत कैशलेस सुविधा दी रही है। इस अवसर पर डॉ मनीष तोमर, डॉ गीतांजलि तोमर,डॉ आशीष चौधरी, डॉ शश्या तोमर, प्रदीप शर्मा,वीरेंद्र, अर्जुन एवं राहुल पवांर उपस्थित रहे।