Instagram News: कोतवाली की छत पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर की अपलोड

Kairana
Kairana: कोतवाली की छत पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर की अपलोड

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Instagram: दो युवकों ने कोतवाली प्रांगण में बने भवन की छत पर रील बनाकर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। रील वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवकों के रील बनाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। रीलबाज युवक किसी भी अवसर को हाथ से नही जाने दे रहे है। अब दो युवकों ने कोतवाली प्रांगण में बने भवन की छत पर चढ़कर रील बनवाई और उसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। Kairana

रील को इंस्टाग्राम पर बनी अकरम गुज्जर नामक आईडी से अपलोड किया गया है। बीस सेकेंड की अपलोड रील में दो युवक सरकारी भवन की छत पर टहलते हुए नजर आ रहे है, जिनमें से एक युवक कान पर मोबाइल फोन पर लगाए हुए दिख रहा है। वीडियो में कोतवाली परिसर में खड़ी पुलिस की गाड़ियां व मौजूद कमरे आदि भी दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहे युवकों के खिलाफ अभी हाल ही में रिपोर्ट भी दर्ज हुई है। Kairana

रील में नजर आ रहे भवन आदि के इंफ्रास्ट्रक्चर से कैराना कोतवाली की लोकेशन प्रतीत हो रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार, रील के लिए सरकारी भवनों, संसाधनों, वाहनों आदि का इस्तेमाल सरकार द्वारा पूर्णतयः प्रतिबंधित किया गया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि कोतवाली भवन की छत पर रील बनाने का मामला उनके संज्ञान में नही है। मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Kairana

यह भी पढ़ें:– कल्पना स्कूल की सीबीएसई क्लस्टर खो-खो टीम ने किया कांस्य पदक पर कब्जा