
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। कल श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर, अरुणाये में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी श्रावण मास की विशेष पूजा में भाग लेंगे। वे कल सुबह 7:30 मंदिर में पहुंचकर 11,000 बेलपत्रों से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। Pehowa News
सेवा दल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह दौरा मंदिर में चल रहे श्रावण मास के अनुष्ठानों का हिस्सा होगा। उनके आगमन से भक्तों में उत्साह है और पूरे मंदिर परिसर को सुंदर ढंग से सजाया गया है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर जलाभिषेक, मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक में भाग लेंगे। प्रशासन और सेवा दल ने सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को भी सम्मान देने का अवसर है। भूषण गौतम ने बताया कि श्रावण मास की इस विशेष पूजा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी शामिल हो चुके हैं l Pehowa News
यह भी पढ़ें:– जिंदल ने डेरा सच्चा सौदा के बारे में कह दी ये बड़ी बात