भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। HTET Exam News: 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के नकल विहीन व सुव्यवस्थित संचालन हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। परीक्षा के नकल रहित संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा 220 प्रभावशाली उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है।
इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए आॅब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन का एक अधिकारी तथा शिक्षा बोर्ड का एक अधिकारी व कर्मचारी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल है। बता दे कि दो दिनों तक संचालित होने वाली एचटेट की परीक्षा में प्रदेश भर में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 312-312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
लेवल 3 की परीक्षा सांय 3 बजे होगी शुरू | HTET Exam
एचटेट परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार व बोर्ड सचिव डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि एचटेट की परीक्षा में प्रदेश भर में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर प्रविष्ट होंगे। उन्होंने बताया कि लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 30 जुलाई को सांय 3 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होगी।
लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 31 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा 31 जुलाई को ही सांय 3 बजे से 5::30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को पहले दिन लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में 299 परीक्षा केंद्र, 31 जुलाई को दूसरे दिन प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में सबसे ज्यादा 673 परीक्षा केंद्र तथा 31 जुलाई को ही सांयकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 280 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। HTET Exam
यह भी पढ़ें:– Motorcycle Thief Arrested: सीआईए रतिया व एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट को मिली सफलता