
हुआ रंग रोगन, लगाया जा रहा वाटरप्रुफ टैंट, खराब मौसम के चलते नहीं होगी कोई परेशानी
- सीएम भगवंत सिंह मान सहित आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल के पहुंचने की उम्मीद
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: शहीद ऊधम सिंह के 31 जुलाई के शहीदी दिवस को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं, जहां प्रशासन भी इस बार खास प्रबंध कर रहा है। स्थानीय नई अनाज मंडी में जहां शहीदी समारोह होना है, उस जगह पर इस बार बहुत ही सुन्दर वाटरप्रूफ टैंट लगाया जा रहा है, ताकि अगर मौसम खराब होता है तो समारोह की जगह को बदलना न पड़े। इसके साथ ही शहर की मुख्य जगहों पर साफ-सफाई व रंग रोगन का काम जारी है। शहीद ऊधम सिंह स्मारक में साफ-सफाई पूरे जोरों शोरों से चल रही है व समारक के बाहर एक नींव पत्थर रखने के लिए लई थड़ा भी बनवाया जा रहा है। Sunam News
इसके साथ ही शहीदी ऊधम सिंह समारक से लेकर आईटीआई चौंक, आईटीआई चौंक से लेकर नई अनाज मंडी समारोह वाली जगह तक रोड पर साफ-सफाई व डिवाईडरों पर रंग रोगन आदि किया जा रहा है।
इस बार शहीदी समारोह में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान सहित आम आदमी पार्टी के राष्टÑीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल के पहुंचने की उम्मीद है। क्योंकि बीते दिनों आम आदमी पारटी के पंजाब प्रधान व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अरविन्द केजरीवाल को शहीदी समारोह में पहुंचने का निमंत्रण पत्र दिया था। इससे ही उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार सीएम भगवंत मान के साथ अरविन्द केजरीवाल पहुंच सकते हैं। शहरवासियों द्वारा भी इस बार खास उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि अरविन्द केजरीवाल सुनाम के लिए कोई खास बड़े ऐलान कर सकते हैं।
शहीदी समारोह को लेकर तैयारियां मुकम्मल: तहसीलदार राजविन्द्र कौर
आज तहसीलदार राजविन्द्र कौर ने शहीदी समारोह को लेकर विभिन्न जगह पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शहीद ऊधम सिंह समारक में ‘सच कहूँ’ से बात करते कहा कि शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस को लेकर जो तैयारियां चल रही हैं, वह तकरीबन मुकम्मल कर ली गई हैं और बाकी रहते काम भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहीदी समारोह में पहुंचने वाले लोगों को सुविधा पक्ष से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। Sunam News
यह भी पढ़ें:– आरोप बेबुनियाद, केवल दुष्प्रचार, पेशेवर शिकायतकर्ता है अमित किशोर: नगर निगम