बदबूदार माहौल में बैठने को मजबूर अधिकारी
Clean India Mission: हनुमानगढ़। जंक्शन में पुरानी कचहरी के परिसर में गंदगी का आलम है। यहां स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी व पहली मंजिल पर एससीएसटी सैल सीओ का कार्यालय है। कार्यालय की गैलरी में दिनभर निराश्रित गोवंश का जमावड़ा रहता है। इस कारण गैलरी गोबर आदि से अटी पड़ी है। अधिकारियों के साथ कर्मचारियों को बदबूदार माहौल में कार्यालयों में बैठने की मजबूरी है। यह हालात तब हैं जब स्वास्थ्य अधिकारी इस भवन में बने कार्यालय में बैठते हैं। हालात देखकर कहा जा सकता है कि स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। Hanumangarh News
गंदगी पसरी होने के कारण बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। पुरानी कचहरी में किसी कार्य से आए जागरूक नागरिक कुलदीप औलख ने कहा कि साफ-सफाई की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन धरातल पर हालात कुछ और ही हैं। पुरानी कचहरी परिसर के हालात देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां रूकना तो दूर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। गंदगी का आलम है। कर्मचारियों के दुपहिया भी गैलरी में ही खड़े रहते हैं। इस वजह से जरूरी कार्यांे से आने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी देखकर नागरिक वापस चले जाते हैं।
जिले के सर्वेसर्वा जिला कलक्टर के नाक के नीचे सरकारी कार्यालयों की यह स्थिति है तो शहर की अन्य जगहों के क्या हालात होंगे, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। शहर का कोई धणी-धोरी नहीं है। उन्होंने जिला कलक्टर से मांग की कि वे इस मामले में संज्ञान लें और संबंधित को निर्देशित करें। Hanumangarh News