कोहला से नवां फाटक प्रस्तावित रिंग रोड को लेकर उठाई किसानों की आवाज
हनुमानगढ़। कोहला से नवां फाटक तक प्रस्तावित रिंग रोड को लेकर क्षेत्र के किसानों की चिंता और आवश्यक सुझावों को लेकर मां भदकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति सचिव सुरेंद्रसिंह ने स्पष्ट किया कि रिंग रोड का निर्माण क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके भूमि अधिग्रहण में किसानों के हितों और बुनियादी संरचनाओं का समुचित ध्यान रखा जाना चाहिए। समिति की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से पांच बिंदुओं पर आग्रह किया गया। अधिग्रहण की जाने वाली जमीन की डीएलसी (दिशा निर्देशांक मूल्य) को नगर परिषद क्षेत्र के अनुसार निर्धारित कर सभी किसानों को समान और न्यायोचित मुआवजा देने की मांग की गई, ताकि किसी भी किसान के साथ भेदभाव न हो। Hanumangarh News
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यदि प्रस्तावित सड़क मार्ग के बीच कोई राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज सार्वजनिक रास्ता आता है तो उसे सड़क के केन्द्र बिंदु (83.5 फीट की चौड़ाई में) मानते हुए अधिग्रहण किया जाए, ताकि भविष्य में रास्तों को लेकर कोई विवाद न हो। यदि अधिग्रहण की जाने वाली भूमि पर किसी किसान का ट्यूबवेल या मकान आता है तो उसे उचित मुआवजा मिलना चाहिए, ताकि उनकी आजीविका पर प्रतिकूल असर न पड़े। समिति ने सिंचाई खालों व पाइप लाइनों के संरक्षण की मांग करते हुए कहा कि प्रस्तावित सड़क मार्ग के निर्माण में इन संरचनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलियों व निकासी मांगों का निर्माण किया जाए।
इसके साथ ही राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्तों को यथावत रखा जाए, ताकि किसानों को खेतों तक आने-जाने में भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। समिति ने उपखंड अधिकारी से मांग की कि जब तक इन बिंदुओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता, तब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू न किया जाए। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि वे क्षेत्रीय विकास के विरोध में नहीं हैं, परंतु विकास कार्यों में न्याय, पारदर्शिता और किसानों के अधिकारों की रक्षा अत्यंत आवश्यक है। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र के किसानों की भावनाओं को शासन तक पहुंचाते हुए समिति ने प्रशासन से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। Hanumangarh News