गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी एवं सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के इंटरेक्ट क्लब ने मिलकर, ए‑2/1, बुलंदशहर रोड, इंडस्ट्रियल एरिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस संयुक्त पहल के तहत विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं रोटेरियनों ने करीब 200 पौधे लगाकर एक हरित संदेश दिया।इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट भारती गर्ग एवं सचिव प्रवीन गोयल ने नए इंटरएक्टिव बोर्ड सदस्यों को इंटरएक्ट पिन पहना कर पदभार सौंपा।
कार्यक्रम की शोभा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य और नाटक से बढ़ती पर्यावरण चेतना में दिखाई दी। इन प्रस्तुतियों में वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश गूंजा।कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथि, सदस्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर पौधा रोपण कार्य किया। यह अभियान ग्रीन फ्यूचर की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में देखा गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब की महिला अध्यक्ष भारती गर्ग, सचिव प्रवीण गोयल, पूर्व डिस्टिंक्ट गवर्नर डॉ. सुभाष जैन, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, इंटर एक्ट्रेस, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। डॉ. सुभाष जैन ने कहा कि यह पहल ग्रीन फ्यूचर की दिशा में सामूहिक प्रयास का प्रतीक है और युवाओं में पर्यावरण चेतना जागृत करने की दिशा में मार्गदर्शक सिद्ध होती है।प्रेसिडेंट भारती गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा की महत्ता को समाज में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल प्रशासन, इंटरएक्टर्स और सभी कार्यक्रम संचालकों के सहयोग से इस अभियान की सफलता पर गर्व है।