शहीद उधमसिंह के 85वें बलिदान दिवस के मौके पर कार्यक्रम
Udham Singh Martyrdom Day: हनुमानगढ़। महान क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह के 85वें बलिदान दिवस के मौके पर गुरुवार को कम्बोज समाज महासमिति की ओर से टाउन में शहीद उधमसिंह चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। महासमिति जिलाध्यक्ष रविन्द्रपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमित सहू ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि प्रदीप ऐरी थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों सहित समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहीद उधमसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने शहीद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। Hanumangarh News
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के युवा नशे की गर्त में धंस रहे हैं। युवाओं को शहीद उधमसिंह जैसे क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर अपने देश-समाज की तरक्की के लिए कुछ करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि शहीद उधमसिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके विचारों पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि शहीद उधमसिंह जाति, धर्म, नस्ल, रंग के आधार पर भेदभाव के विरोधी थे। वे एक ऐसे समाज की स्थापना करना चाहते थे जहां पर सभी को आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक मौके समान मिलें। हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में महासमिति सचिव देवेन्द्र सिंह सहित कई नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News
Expired medicines found: नगर परिषद के चिकित्सालय में भारी मात्रा में मिली अवधिपार दवाइयां