मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Yamunanagar News: बुधवार सुबह अपराध शाखा की टीमों के साथ 20 हजार के ईनामी बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने जिला का पदभार संभालते ही पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्टी कर अपराधिक घटनाओं के मामले में जिला की वर्तमान स्थिति के मध्य नजर अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे। Yamunanagar News
जिला पुलिस का मनोबल बढ़ाते हुए स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि पुलिसकर्मियों को अपराधी की गोली का जवाब गोली से देने का पूर्ण कानूनी अधिकार है। कोई भी कर्मचारी अपराधियों का मुकाबला करने में बिल्कुल पीछे ना हटे। इसी अभियान के तहत जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराध शाखा -1 व अपराध शाखा -2 की संयुक्त टीमों की मंगलवार रात रटोली-खेड़ा रोड पर आरोपी भीम पुत्र हरदा राम के बीच मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस के पकडऩे के प्रयास पर आरोपी ने की फायरिंग | Yamunanagar News
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश भीम पर हत्या के प्रयास, नशा तस्करी और अवैध हथियारों सहित कुल 7 से 8 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को इनपुट मिला था कि वह रटोली खेड़ा रोड पर मौजूद है। जब पुलिस ने उसे पकडऩे का प्रयास किया, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। करीब 15 राउंड पुलिस की ओर से और 8 से 9 राउंड बदमाश की ओर से फायरिंग हुई।
फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों की जैकेट पर भी गोली लगी, लेकिन कोई हानि नहीं हुई। पुलिस की गोली लगने से भीम घायल हो गया। जहां से तुरंत उसको सरकारी वाहन में सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुंचा गया जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक आरोपी बदमाश भीम अयोध्या का रहने वाला था
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि भीम अयोध्या का रहने वाला था, लेकिन हाल ही में वह काफी समय से आजाद नगर में रह रहा था। उसने कुछ ही दिन पहले कारोबारी बॉबी और कपड़ा व्यापारी रवि के घर पर भी फायरिंग की थी। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को मौके से एक हथियार, जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ चार मुकदमे एनडीपीएस एक्ट, एक शास्त्र अधिनियम, एक आबकारी अधिनियम, हत्या के प्रयास व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में भी जबरन मसूली व हत्या के दो मामलों में सम्मिलित रहा है।
पुलिस कार्यवाही बदमाशों को सीधा संदेश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई बदमाशों और अपराधियों को साफ संदेश देती है कि यमुनानगर पुलिस अपराध के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान और तेज़ किए जाएंगे। जिला पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय से लगातार बदमाशों और नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत पहले भी कई बड़ी गिरफ्तारियां और मुठभेड़ हो चुकी हैं। अपराधी तत्वों के लिए सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपराध का रास्ता छोडक़र समाज की मुख्य धारा में शामिल हो अथवा जिला पुलिस की सख्त कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहे। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा वालों ये बात आपको पता होनी चाहिए, नहीं तो इस तरह नगर निगम आपकी संपत्ति को कर देगा ‘सील’