हमसे जुड़े

Follow us

10.8 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा छछरौली बिलासप...

    छछरौली बिलासपुर रोड पर छछरौली में नियमों का ताक पर रखकर खुला शराब का ठेका

    Chhachhrauli News
    Chhachhrauli News: छछरौली बिलासपुर रोड पर छछरौली में नियमों का ताक पर रखकर खुला शराब का ठेका

    छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: छछरौली बिलासपुर रोड पर छछरौली में नियमों को तक पर रखकर धार्मिक स्थान के नजदीक शराब का ठेका खुला हुआ है। शराब का ठेका खुलने से धार्मिक स्थान पर पूजा पाठ करने के लिए आए श्रद्धालुओं की का पूजा पाठ बाधित हो रहा है।

    आपको बता दे सरकार के आदेश अनुसार धार्मिक स्थान स्कूल कॉलेज और हाईवे से निश्चित दूरी पर ही शराब के ठेके रखे जा सकते हैं परंतु छछरौली में सरे आम नियमों की अवहेलना की जा रही है। Chhachhrauli News

    ठेके के नजदीक एक और भगवान लक्ष्मी नारायण और माता का मंदिर है तो दूसरी ओर भगवान शनि देव का मंदिर बना हुआ है वहीं कुछ दूरी पर गोगा पीर का स्थान भी है। अमन दीपक संजीव रमेश दीनानाथ आदि श्रद्धालुओं का कहना है कि जब भी वह मंदिर में पूजा पाठ करने जाते हैं तो अक्सर उनका सामना शराबियों से होता है शाम के समय परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।

    उन्होंने ग्राम पंचायत को भी स्थिति से अवगत करवा दिया है उनकी मांग है जल्द से जल्द शराब के ठेके को उचित दूरी पर स्थानांतरित कर दिया जाए ताकि मंदिर आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े वही छछरौली सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार का कहना है कि धार्मिक स्थान के पास शराब का ठेका होना गलत है वह आगामी ग्राम पंचायत की बैठक में शराब के ठेके के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर खंड ग्राम विकास अधिकारी को पूरे मामले से सूचित करवाएंगे। जब आबकारी विभाग के क्षेत्र निरीक्षक मोहन राणा से फोन पर मामले की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। Chhachhrauli News

    यह भी पढ़ें:– अपराध शाखा -1 व -2 की टीमों की बदमाशों से हुई मुठभेड़