नगर निगम पटियाला ने प्रशासन के सहयोग से की बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन से छुड़वाया अवैध कब्जा

Patiala News
Patiala News: अवैध वर्कशॉप व सरकारी जगह को खाली करवाती नगर निगम की टीम।

600 गज में चल रही वर्कशॉप को करवाया खाली

  • कब्जाधारक से अब न सिर्फ जगह वापिस ली जाएगी, बल्कि उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा: नगर निगम

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: नगर निगम पटियाला द्वारा गतदिवस एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बीघे 16 विसवे सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को छुड़वा लिया गया, यह जमीन वीर जी की मड़ियां के पिछले हिस्से में स्थित थी, जिस पर लम्बे समय से कब्जाधारक द्वारा अवैध तौर पर कब्जा कर 600 गज में वर्कशॉप चलाई जा रही थी, जिससे नगर निगम की अनमोल जमीन कई सालों से अर्थहीन बनी हुई थी। बता दें कि नगर निगम पटियाला द्वारा कमिशनर परमवीर सिंह के नेतृत्व में शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ मुहिम शुरु की गई है। यह कार्रवाई सचिव सुरजीत सिंह चीमा, सुपरडैंट मनीष पुरी, सुपरडैंट लवनीश गोयल के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारी विशाल शर्मा व पटवारी हरबंस सिंह व अन्य क्लर्क व अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गई।

जानकारी के अनुसार कब्जाधारक ने इस जगह को अपना बनाने के लिए माननीय अदालत का रूख किया थाा लेकिन माननीय अदालत ने 24 जुलाई 2025 को इस केस को डिसमिस कर दिया, जिस दौरान नगर निगम ने इस कब्जे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जगह खाली करने के आदेश जारी किए। हालांकि अदालत से केस हारने के बाद भी कब्जाधारक ने अपना कब्जा नहीं छोड़ा। नगर निगम ने कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते गतदिवस मौके पर जाकर सीधे तौर पर कार्रवाई करते हुए जमीन को खाली करवा लिया। Patiala News

नगर निगम के सुपरडैंट मनीष पुरी व इंस्पैक्टर विशाल वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम के अयोग्यता संबंधी नीति व सरकारी जायदाद की रक्षा करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से किसी भी सरकारी जायदाद पर कब्जा करना गैर कानूनी है और नगर निगम इसकी कभी की स्वीकृति नहीं दे सकता। उन्होंने बताया कि अब न सिर्फ कब्जा छुड़वाया गया है, बल्कि नगर निगम ने कब्जाधारक से उक्त जमीन को अवैध तरीके से इस्तेमाल करने के बदले जुर्माने की रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम की प्रशंसा | Patiala News

नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों व क्षेत्रवासियों ने भी दिल से सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन-जायदाद को कब्जा माफियों से बचाना व जनहित में इस्तेमाल में लाना बहुत ही जरूरी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी नगर निगम ऐसी ही कड़ी कार्रवाई करते हुए कब्जा माफिया के खिलाफ एक्शन लेता रहेगा।

यह भी पढ़ें:– वाहनों के फर्जी पंजीकरण का भंडाफोड़, दो आरोपी काबू