Punjab police action: चंडीगढ़। पंजाब पुलिस को अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने दो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक किशोर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन गिरोहों का संबंध पाकिस्तान स्थित तस्करों से बताया जा रहा है। Amritsar News
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि-“अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने दो हथियार तस्करी गिरोहों का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास से 7 पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों ने पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क कर सीमा के पास से हथियार प्राप्त किए, जिनका इस्तेमाल आपसी दुश्मनी को बढ़ाने और क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए किया जाना था।”
इस मामले में गेट हकीमा पुलिस स्टेशन और बी-डिवीजन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पंजाब पुलिस की टीमें आगे की जांच में जुटी हैं ताकि गिरोह के अन्य साथियों और पार सीमा संपर्कों का पता लगाया जा सके। डीजीपी यादव ने स्पष्ट किया- “पंजाब पुलिस राज्य में अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी को समाप्त करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।” | Amritsar News
27 जुलाई की कार्रवाई: अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़
इससे पहले 27 जुलाई को अमृतसर ग्रामीण पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से, एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त कर चुकी है। इस नेटवर्क के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थित हैंडलर्स का हाथ बताया गया था। इस कार्रवाई में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जिन वस्तुओं की बरामदगी की, उनमें शामिल हैं:
- एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल
- दो ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल
- चार मैगजीन
- एके राइफल के 90 जिंदा कारतूस, 9 एमएम के 10 कारतूस
- ₹7.50 लाख की ड्रग मनी
- एक कार व तीन मोबाइल फोन
राज्य में लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि पंजाब पुलिस अंतरराष्ट्रीय अपराधों के विरुद्ध सजग और सक्रिय है। डीजीपी यादव ने कहा कि राज्य में गिरोहों के नेटवर्क, आतंकवाद के वित्तपोषण और अवैध हथियारों के प्रवाह को पूरी तरह समाप्त करना पुलिस का संकल्प है। Amritsar News
Greater Noida Mock Drill: ग्रेटर नोएडा में भूकंप व औद्योगिक आपदा से निपटने को लेकर हुई मॉक ड्रिल