Rain: पूरा दिन रुक रुक कर होती रही बारिश, धान को होगा फायदा

Kaithal News
Kaithal News: बारिश के बीच रोड से गुजरता एक बाइक सवार

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: वीरवार को एक बार फिर जिले में मौसम ने करवट ली और जिले में पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश की शुरुआत अल सुबह ही हो गयी थी जो दोपहर 3 बजे तक जारी रही। इसके बाद भी आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। बारिश से लोगों की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हुई है। शहर के कई क्षेत्रों में गलियों में कीचड़ हो गया। जिससे राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

बारिश के चलते मौसम सुहावना बना रहा। जिले में कई जगह हलकी तो कई जगह अच्छी बारिश हुई। इस बारिश से आमजन को जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के लिए यह मौसम फायदेमंद साबित हो रहा है। किसान कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे। Kaithal News

वीरवार को अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में सिर्फ 3 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया | अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग में अनुसार अगले 24 घंटों तक ऐसे ही रुक-रुक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।

कृषि विज्ञान केंद्र, कैथल के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस बारिश से धान की फसल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, बल्कि यह फसल के लिए लाभकारी साबित होगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Trump Tariff: भारत वह देश है जिसने अहिंसा के बल पर ब्रिटिश साम्राज्य को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था