हरियाणा के इस जिले की हो गई मौज, 12 करोड़ 18 लाख 71 हजार रुपये के होगे विकास कार्य, सरकार ने किया ऐलान

Kaithal News
Kaithal News: हरियाणा के इस जिले की हो गई मौज, 12 करोड़ 18 लाख 71 हजार रुपये के होगे विकास कार्य, सरकार ने किया ऐलान

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: डीसी प्रीति ने कहा कि डी प्लान योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्य समयबद्ध तथा गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए, ताकि इन विकास कार्यो का लाभ आमजन तक पहुंचे। इस कार्य में अधिकारी व कर्मचारी कोई भी लापरवाही न बरतें। जनप्रतिनिधि भी समय-समय पर इन विकास कार्यों की बैठक में शामिल होने के साथ-साथ कार्यों का निरीक्षण भी करते रहे, ताकि विकास कार्यों में अधिक गति लाई जा सके। बैठक में गुहला विधायक देवेंद्र हंस विशेष रूप से मौजूद रहे। Kaithal News

डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रेंस हॉल में जिला विकास एवं निगरानी कमेटी के अंतर्गत जिला प्लान योजना की बैठक के दौरान बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि जिला प्लान योजना के तहत 2025-26 में 12 करोड़ 18 लाख 71 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग नौ करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपये में से जनरल कॉम्पोनेंट्स के लिए पांच करोड़ 58 लाख 28 हजार रुपये तथा एससीएसपी कॉम्पोनेंट्स के लिए तीन करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में दो करोड़ 98 लाख तीन हजार रुपये में से जनरल कॉम्पोनेंट्स के लिए एक करोड़ 80 लाख 72 हजार रुपये तथा एससीएसपी कॉम्पोनेंट्स के लिए एक करोड़ 17 लाख 31 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

जानिए किस खंड को कितनी राशि मिलेगी | Kaithal News

ग्रामीण क्षेत्र ढांड खंड में एक करोड़ 10 लाख 35 हजार रुपये, गुहला में एक करोड़ 31 लाख 61 हजार रुपये, कैथल में दो करोड़ 24 लाख 61 हजार रुपये, कलायत में एक करोड़ 27 लाख 57 हजार रुपये, पूंडरी में एक करोड़ 45 लाख 36 हजार रुपये, राजौंद में 95 लाख 55 हजार रुपये, सीवन में 85 लाख 63 हजार रुपये के विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र नगर पालिका चीका में 44 लाख 19 हजार रुपये, कैथल में एक करोड़ 64 लाख 39 हजार रुपये,

कलायत में 21 लाख 17 हजार रुपये, पूंडरी में 21 लाख 41 हजार रुपये, राजौंद में 19 लाख 78 हजार रुपये, सीवन में 27 लाख 9 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। डीसी ने अधिकारियों को कहा कि गत वर्ष के 4 करोड़ 76 लाख 33 हजार रुपये के अंतर्गत 3 करोड़ 18 लाख 55 हजार रुपये के विकास कार्य लंबित हैं, जिन्हें जल्द पूरा करवाएं।

25 लाख रुपये तक के विकास कार्य सरकारी, पंचायती व सामुदायिक जमीन पर करवाए जा सकेंगे

एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बैठक में जिला प्लान योजना के निर्धारित नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक के विकास कार्य सरकारी, पंचायती व सामुदायिक जमीन पर करवाए जा सकते हैं।

योजना में पेयजल के कार्य, शिक्षा विभाग, बिजली, स्वास्थ्य, नहरी, नॉन-कन्वेंशनल, सामुदायिक भवन, पुल, सड़कें, गलियां, स्वच्छता, खेल, पशु सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, बागवानी विभाग से संबंधित कार्य करवा सकते हैं विधायक देवेंद्र हंस ने भी गुहला विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और अपने सुझाव दिए।

ये रहे मौजूद | Kaithal News

इस मौके पर विधायक देवेंद्र हंस, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, जिला परिषद की उपाध्यक्ष सोनिया, पंचायत समिति राजौंद की चेयरपर्सन सुमन देवी, पंचायत समिति सीवन की चेयरपर्सन बलविंद्र कौर, पंचायत समिति गुहला की चेयरपर्सन सुखविंद्र कौर, चीका नगर पालिका चेयरपर्सन रेखा रानी, राजौंद नगर पालिका चेयरपर्सन बबीता, कलायत नगर पालिका चेयरमैन अंकित राणा, पूंडरी नगर पालिका चेयरपर्सन बबली गोस्वामी, सीवन नगर पालिका चेयरपर्सन

हेमलता सैनी,जिला प्रशासनिक अधिकारियों में एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, गुहला एसडीएम प्रमेश सिंह, कलायत एसडीएम अजय हुड्डा, डीडीपीओ डॉ. रितू लाठर, प्लानिंग अधिकारी बिजेंद्र कुमार, सभी बीडीपीओज व नगर पालिका सचिव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– बारिश से कचहरी परिसर जलमग्न, वकीलों के चैंबर में घुसा पानी