कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: महिला को लेकर चिकित्सक के पास जा रहे डुन्डूखेड़ा के ग्रामीणों की कार पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार सवार ग्रामीण बदमाशों के हमले में बाल-बाल बच गए। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे कांधला थानाक्षेत्र के गांव डुन्डूखेड़ा निवासी मनोज की पत्नी ज्योति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। युवक मनोज परिवार के लोगो के साथ में अपनी आल्टो कार से पत्नी को मुजफ्फरनगर में चिकित्सक को दिखाने के लिए घर से चल दिया। Kairana News
कार में मनोज के अलावा उसका बड़ा भाई अनुज, बेटा आयुष व उसकी माता भी सवार थी। कार को अनुज चला रहा था। मनोज के अनुसार, जैसे ही वह कैराना-तीतरवाड़ा मार्ग पर कस्बे से पहले स्थित नाशपाती के बाग के सामने पहुंचे, तभी सड़क किनारे खड़े लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस करीब दर्जनभर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। ड्राइविंग कर रहे उसके भाई ने स्थिति को भांपने में देर नही की।
उसने कार को नही रोका, जिस पर बदमाशों ने लाठी अथवा डंडे का प्रहार करके कार के अगले शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों के हमले से वह घबरा गए। वह कार को लेकर कोतवाली में पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मामले की मौखिक सूचना दी। इसके बाद वह मुजफ्फरनगर के लिए चले गए। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले में कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। शिकायती-पत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– 2018 स्याना हिंसा मामले में इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के 5 आरोपियों को दोषी करार कर कोर्ट ने सुनायी आजीवन कारावास की सजा