Cricket News: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के कनिष्क चौहान ने क्रिकेट की दुनिया में कर दिया कमाल, जानकर आप भी हो जाओगे खुश

Cricket News
Cricket News: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के कनिष्क चौहान क्रिकेट की दुनिया में कर दिया कमाल, जानकर आप भी हो जाओगे खुश

Cricket News: सरसा सच कहूँ/सुनील वर्मा। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले और हाल ही में आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 टीम में चयनित शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के युवा क्रिकेटर कनिष्क चौहान का शुक्रवार को कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया। कनिष्क के कॉलेज पहुंचने पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के प्रशासक व खेल इंचार्ज चरणजीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज रिटायर्ड कर्नल (रिटायर्ड) नरेंद्र पाल सिंह तूर, आर.के. चौहान, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह इन्सां, स्कूल प्रिंसिपल राकेश धवन इन्सां, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल अजय धमीजा इन्सां व डायरेक्टर आॅफ स्पोर्ट्स नवजीत भुल्लर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनका फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। ढोल की थाप और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कनिष्क को मुख्य मंच तक ले जाया गया, जहां चरणजीत इन्सां और अन्य अतिथियों ने कनिष्क और उनके प्रशिक्षक जसकरण सिंह सिद्धू को टोकन आॅफ लव देकर सम्मानित किया। कनिष्क के इस शानदार प्रदर्शन और चयन से सरसा और हरियाणा का नाम एक बार फिर क्रिकेट जगत में गूंज रहा है।

शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी और डेरा सच्चा सौदा की सुविधाओं ने एक बार फिर साबित किया कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है। वहीं इससे पहले सरसा क्रिकेट एसोसिएशन ने शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में कनिष्क के लिए एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया, जिसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनकी उपलब्धियों और डेरा सच्चा सौदा द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही बेहतरीन अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना की और सम्मानित किया। बता दें कि अब कनिष्क चौहान आगामी 21 सितंबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक आॅस्ट्रेलिया जाने वाली अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। उनका प्रयास रहेगा कि भारतीय टीम की जीत में अहम् भूमिका निभा सकूं। इंग्लेंड में भी रहते हुए उन्होंने अपने प्रशिक्षक जसकरण सिंह से निरंतर संवाद रखा और वहां की कंडीशंस के सिलसिले में जानकारी देकर उसी हिसाब से अपने खेल की योजना बनाई तथा कामयाब हुए।

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसीपल डा. दिलावर सिंह इन्सां ने कहा कि कॉलेज के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे संस्थान के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र कनिष्क चौहान ने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होकर इंग्लैंड जाकर देश का प्रतिनिधित्व किया है। यह केवल कॉलेज ही नहीं, बल्कि पूरे संस्थान और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। मैं इस सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देता हूं। यह पूज्य गुरु जी की दूरदर्शिता और प्रेरणा का ही परिणाम है कि यहां के बच्चे न केवल भारत के लिए खेल रहे हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

Cricket News
Cricket News

पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन से मिली सफलता: कनिष्क चौहान

विशेष बातचीत में कनिष्क चौहान ने बताया कि मैं 2015 में पहली बार शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी में आया था और यहां की सुविधाएं देखकर मैं बेहद प्रभावित हुआ। यहां अभ्यास का माहौल बहुत ही उत्कृष्ट है। सबसे खास बात यह है कि जहां अन्य स्थानों पर फिटनेस को लेकर उतनी गंभीरता नहीं दिखाई जाती, वहीं इस अकादमी में रोजाना दो से तीन घंटे केवल फिटनेस पर ध्यान दिया जाता है। इससे भी बढ़कर हर दिन की शुरूआत मेडिटेशन और प्राणायाम से होती है, जो इसे अन्य अकादमियों से बिल्कुल अलग बनाती है। यहां पूरे साल एक जैसी टाइमिंग में नियमित रूप से प्रैक्टिस होती है। इसलिए मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए कोई दिक्कत नहीं आई क्योंकि शाह सतनाम जी अकादमी में पहले से ही मुझे वैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं। यहां क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए जिम और पुल एरिया जैसी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं।

हर सप्ताह फिटनेस सेशन होते हैं, जिनसे मुझे काफी लाभ मिला है। इस अकादमी में केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि सभी खेलों के लिए एक प्रेरणादायक माहौल है। मेरी सफलता का पूरा श्रेय मैं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम तथा वहां उपलब्ध बेहतरीन सुविधाओं और को देता हूँ, जिनकी दी गई कोचिंग टिप्स से मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। साथ ही मैं हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिरुद्ध चौधरी, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के प्रशासक व खेल इंचार्ज चरणजीत इन्सां, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल और अपने प्रशिक्षकों जसकरण सिंह व विजय कुमार जी का भी विशेष रूप से आभार प्रकट करता हूं। मुझे मेहनत और लक्ष्य पर केंद्रित रहने की प्रेरणा इन सभी से मिली, जिसके कारण मैं इंग्लैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर सका।

खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा डेरा सच्चा सौदा: वेद बेनीवाल

सरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. वेद बैनीवाल ने कहा कि मैं डेरा सच्चा सौदा द्वारा क्रिकेट सहित अन्य खेलों के लिए दी जा रही बेहतरीन और अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना करता हूँ। यहां शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच, बॉलिंग मशीन और अन्य उच्च स्तरीय संसाधन मौजूद हैं, जिनकी बदौलत यहां के खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ऐसा स्टेडियम और ऐसा ग्राउंड पूरे हरियाणा में और कहीं नहीं है। यहां जो वातावरण और सुविधाएं दी गई हैं, वे खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत अनुकूल हैं।
यही कारण है कि आशीष नेहरा, विराट कोहली, जोगिंद्र शर्मा, पठान ब्रदर्स जैसे भारत के प्रमुख क्रिकेटर यहां खेल चुके हैं और सभी ने यहां की व्यवस्थाओं की खुलकर प्रशंसा की है। कनिष्क चौहान जैसे होनहार खिलाड़ी को आगे बढ़ाने में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह अकादमी खिलाड़ियों को सिर्फ खेल सिखाने का कार्य नहीं करती, बल्कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की सोच, अनुशासन और फिटनेस का वातावरण भी प्रदान करती है।

शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के खिलाड़ी छू रहे बुलंदियां: चरणजीत सिंह इन्सां

शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के प्रशासक व स्पोर्ट्स डायरेक्टर चरणजीत सिंह इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां स्वयं कई राष्टÑीय खेलों में निपुण हैं और यही कारण है कि उन्होंने सभी खेलों के खिलाड़ियों के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राउंड्स बनवाए हैं। पूज्य गुरु जी समय-समय पर खिलाड़ियों को कोचिंग भी देते हैं और खिलाड़ी उन्हें स्नेहपूर्वक पापा कोच कहकर बुलाते हैं। जब भी किसी खिलाड़ी के सामने कोई समस्या आती है, वे पूज्य गुरु जी से मार्गदर्शन लेते हैं और गुरु जी उन्हें समाधान भी प्रदान करते हैं। आॅफ सीजन स्पोर्ट्स कैंप के दौरान भी पूज्य गुरु जी स्वयं खिलाड़ियों के बीच आए थे और उन्हें खेलों की तकनीक, रणनीति और डाइट आदि के बारे में विस्तार से बताया था। इसी का प्रतिफल है कि आज शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं। कनिष्क चौहान भी उन्हीं में से एक हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है।

इस उपलब्धि के लिए हम पूज्य गुरु जी को कोटि-कोटि नमन करते हैं, क्योंकि उन्हीं के आशीर्वाद और दूरदर्शी सोच से यहां ऐसी विश्वस्तरीय सुविधाएं संभव हो पाई हैं। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में विराट कोहली, आशीष नेहरा, इरफान पठान, यूसुफ पठान, अमित मिश्रा और जोगिंद्र शर्मा जैसे नामचीन खिलाड़ी खेल चुके हैं और सभी ने यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है। हमें पूर्ण विश्वास है कि पूज्य गुरु जी के आशीर्वाद से आगे भी यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लगातार निकलते रहेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।