मेरठ में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर किया विद्यालय का नाम रोशन
- सरस्वती पब्लिक स्कूल शेखूपुरा में 8वीं कक्षा की छात्रा है हंसिका
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: ब्लॉक क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा हंसिका रावत ने सीबीएसई क्लस्टर-2025 के अंतर्गत मेरठ में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य निखिल कुमार ने हंसिका रावत को विद्यालय पहुंचने पर स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया। Kairana News
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, यह न केवल शारीरिक रूप से हमें मजबूत बनाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य ने छात्रों को खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों, सुंदर लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण आदि में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी, ताकि वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी बन सकें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुखपाल सिंह चौहान समेत समस्त विद्यालय स्टाफ ने हंसिका रावत को आशीर्वाद और शुभकामनाएं ज्ञापित की। Kairana News
यह भी पढ़ें:– चुनाव आयोग की हकीकत पूरे देश को बताएंगे: राहुल गांधी