13 किलो से अधिक हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार

Firozpur News
Firozpur News: मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपेन्द्र सिंह सिद्धू।

‘युद्ध नशों के विरूद्ध’: फिरोजपुर पुलिस ने हासिल की एक और बड़ी सफलता

  • अभियान शुरू होने के बाद अब तक करीब डेढ़ क्विंटल हेरोइन जब्त
  • बड़ी खेपों के तस्करों को पकड़ने में मिल रही सफलता

फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Firozpur News: ‘युद्ध नशों के विरूद्ध’ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 13 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। इस मौके कुछ ग्राम हेरोइन की बरामदगी को लेकर एफआईआर की सूची लंबी करने वाली फिरोजपुर पुलिस अब बड़ी-बड़ी खेपें पकड़ रही है। इस अभियान के आरंभ के बाद से अब तक फिरोजपुर पुलिस 149 किलो 53 ग्राम हेरोइन जब्त करने में सफल रही है, जिसने कई घरों को बर्बाद कर दिया। एसएसपी फिरोजपुर भूपेन्द्र सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नशे के खात्मे और तस्करों को पूरी तरह खत्म करने के लिए ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। Firozpur News

इस योजना के तहत जिले के सभी गजटेड पुलिस अधिकारियों की निगरानी में विशेष टीमें बनाई गई हैं। इन्हीं टीमों में से एक, इंस्पेक्टर मोहित धवन के नेतृत्व वाली सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की टीम को उस वक्त सफलता मिली जब गांव गोखी वाला के पास से दो व्यक्तियों गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी (19 वर्ष) पुत्र गुरदयाल सिंह व गुरप्रीत सिंह उर्फ उर्फ काली (23 वर्ष) पुत्र हरनाम सिंह, दोनों निवासी राजो के गट्टी को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 8 किलो 301 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इनके खिलाफ थाना फिरोजपुर सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।

इसके अलावा थाना घल्ल खुर्द की टीम ने गांव मोहमक वाला के पास नाकेबंदी के दौरान एक एक्टिवा सवार युवक को रोकने की कोशिश की, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे पकड़ने के बाद उसके पास से हरे रंग के पिट्ठू बैग में से 4 किलो 720 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल (जिसके सभी पार्ट खुले हुए थे) और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक की पहचान जोगराज सिंह (27 वर्ष) पुत्र हाकम सिंह, निवासी गांव आसल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना घल्ल खुर्द में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि इन आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले नहीं था, लेकिन अधिक पैसे के लालच में गलत रास्तों को अपनाकर ये सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। Firozpur News

यह भी पढ़ें:– देवेन्द्र देशवाल के बेटे को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, गम्भीर