
मॉस्को। रूस के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि शनिवार की शाम से लेकर रात्रि 11:25 बजे (मॉस्को समयानुसार) तक, रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने यूक्रेन द्वारा भेजे गए 41 ड्रोन मार गिराए। यह कार्रवाई चार घंटे से भी कम समय में अंजाम दी गई। मंत्रालय के अनुसार, ड्रोन रूस के विभिन्न क्षेत्रों में देखे गए थे, जिन्हें समय पर पहचान कर निष्क्रिय कर दिया गया। इन हमलों से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन रूस ने नागरिक क्षेत्रों पर यूक्रेनी हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई है। Russia Ukraine drone attack
हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है। रूसी आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह के भीतर ड्रोन हमलों और गोलाबारी की घटनाओं में 7 लोगों की मृत्यु हुई है और 120 से अधिक घायल हुए हैं, जिनमें 11 बच्चे भी शामिल हैं।
यूक्रेनी सेना लगातार आम रूसी नागरिकों को निशाना बना रही है
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने बताया कि 16 जुलाई को स्मोरोदिनो गांव में एक महिला की जान उस समय गई, जब एक ड्रोन ने उसके घर को निशाना बनाया। इसी प्रकार, नोवोस्त्रोएवका-पेर्वाया गांव में एक खेत में कार्यरत कंबाइन हार्वेस्टर पर ड्रोन ने हमला कर दिया, जिससे चालक घायल हो गया। अन्य घटनाओं में प्रित्सेपिलोवका और नोवाया तावोलझांका गांवों में तीन लोग ड्रोन हमलों में घायल हुए। 17 से 22 जुलाई के बीच पांच सवारी कारों पर ड्रोन हमले किए गए, जिनमें एक व्यक्ति की मृत्यु और छह अन्य घायल हो गए।
20 जुलाई को शेबेकिनो शहर में ड्रोन और गोलाबारी की घटना में दो लोग घायल हुए, जबकि तोगोबियेवका गांव में एक महिला को चोट आई। 22 जुलाई को इलैक-पेनकोवका गांव में एक गोला लगने से एक आवासीय मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक महिला और दो किशोर घायल हुए।
प्रवक्ता ज़खारोवा ने आरोप लगाया कि यूक्रेनी सेना लगातार आम रूसी नागरिकों को निशाना बना रही है, जो अपने दैनिक कार्यों में लगे रहते हैं। रूस ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और कहा है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। Russia Ukraine drone attack