Delhi NCR rain update: दिल्ली -एनसीआर वालों हो जाओ अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी!

Delhi Weather Today
Delhi NCR rain update: दिल्ली -एनसीआर वालों हो जाओ अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी!

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही झमाझम बारिश

Delhi NCR rain update: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात से शुरू हुई वर्षा रविवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। लगातार हो रही इस बरसात से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और आगामी दिनों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक पूर्वोत्तर भारत और उससे सटे पूर्वी राज्यों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। Delhi Weather Today

आईएमडी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी अपने पूर्वानुमान में बताया कि बहादुरगढ़ और मानेसर सहित दिल्ली-एनसीआर के अनेक क्षेत्रों—जैसे लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़—में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज और बिजली गिरने की आशंका है।

शनिवार को दिन के समय भी दिल्ली के कई हिस्सों में तेज वर्षा दर्ज की गई, जिससे तापमान में भी गिरावट देखी गई। राजधानी में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

देशभर में कहां-कहां होगी भारी बारिश? | Delhi Weather Today

देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि:

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, और उत्तर बिहार में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।

तमिलनाडु और केरल में अगले 5-6 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

मध्य भारत में हल्की वर्षा की गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं।

उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम पूर्वानुमान | Delhi Weather Today

जम्मू-कश्मीर: 4 से 6 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका।

हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश: 3 से 6 अगस्त तक बारिश का अनुमान।

उत्तराखंड: 3 से 8 अगस्त तक कई स्थानों पर भारी वर्षा।

पंजाब: 4 से 6 अगस्त तक वर्षा संभावित।

पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राजस्थान: 3 से 5 अगस्त तक और 8 अगस्त को भारी वर्षा की संभावना।

इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई स्थानों पर तथा मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।