
UP News: लखनऊ (एजेंसी)। रक्षा बंधन से पहले यूपी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए महिलाओं के नाम पर यूपी में कहीं भी जमीन खरीदने पर एक प्रतिशत स्टांप शुल्क में छूट दी जाएगी। इसका फायदा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर मिलेगा। हालांकि यह छूट 1 करोड़ रुपये तक की जमीन खरीदने पर मिलेगी। वहीं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने काबीना के फैसलों की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट मिलेगा। युवाओं को अब मोबाइल की जगह नि:शुल्क निशुल्क टैबलेट मिलेगा।
पुलिस के दूरसंचार विभाग में चयनित युवाओं को योगी देंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1,494 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इनमें 1,374 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित किया गया है। यह नियुक्ति 60,244 आरक्षियों की ऐतिहासिक भर्ती के बाद पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम गौरतलब है कि अब तक प्रदेश में 8.50 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख संविदा नियुक्तियां और मिशन रोजगार के तहत 2 करोड़ से अधिक निजी क्षेत्र व एमएसएमई में रोजगार के अवसर सृजित किए जा चुके हैं। योगी सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव और हर शहर में रोजगार उपलब्ध हो और प्रदेश का हर युवा सशक्त और स्वावलंबी बने।














