लंदन (एजेंसी)। भारतीय कप्तान शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक सीरीज में सर्वाधिक 774 रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए। गिल के इस सीरीज में 754 रन रहे और उनके हाथ से गावस्कर का 1970-71 में वेस्ट इंडीज में 774 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका निकल गया। लेकिन गिल एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया में 19वें नंबर पर पहुंच गए। मौजूदा भारतीय कप्तान ने हालांकि अपने 754 रनों से गावस्कर का 1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में 732 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया और सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। गिल मौजूदा सीरीज में अपने असाधारण प्रदर्शन से गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब नजर आ रहे थे लेकिन पांचवें टेस्ट में 21 और 11 रन बनाने के बाद मौका उनके हाथ से निकल गया। बतौर कप्तान गिल अब ग्राहम गूच के 752 रन को छोड़ कर एक सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे ऊपर अब सिर्फ़ डॉन ब्रैडमैन (810) रन हैं।