
बरनावा, रकम सिंह। आज उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की साध संगत द्वारा MSG डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरनावा, बागपत उत्तर प्रदेश में पूज्य संत डॉ. MSG के 58 वें पावन अवतार माह का भंडारा नाम चर्चा सत्संग का आयोजन कर धूम धाम से मनाया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र नारे के जय घोष के साथ नाम चर्चा सत्संग का शुभारंभ किया गया, उसके पश्चात कविराज भाइयों द्वारा पुज्य गुरुजी के पावन अवतार समन्धित भजन आज के दिन है खिली बाहर, शाह MSG ने लिया अवतार, सतगुरु प्यारे का जन्म दिहाडा, अगस्त माह में लिया अवतार जी आये रूहों का करने उद्धार आदि मधुर संगीत की धुनों पर भजन गाकर सुनाएं, जिसका साध साध संगत ने खूब आनंद लिया।
साध संगत को पुज्य गुरु जी के रिकॉर्डडिड अनमोल वचन बड़ी बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से सुनवाये गए जिन्हें साध संगत को ध्यान पूर्वक सुना, जिसमें पुज्य गुरुजी ने सर्व प्रथम समूह साध संगत को अवतार माह की मुबारकबाद एवं आशिर्वाद दिया एवं फरमाया कि बुजुर्गों को चाहिए कि बच्चों को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार दें उन्हें अपनी उम्र का तजुर्बा बताएं और बच्चों को चाहिए कि बड़ों का सम्मान करें और उनके अनुभव को अपने जीवन में अपनाये।इसके बाद डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा सप्ताह में एक दिन उपवास रखकर उससे संचय खाद्य सामग्री को फूड बैंक में जमा कर वहां से जरूरतमंद भाई बहनों को खाद्य सामग्री वितरित की जाती है, इस पर एक समाज को जागरूक करने वाली डॉक्युमेंट्री दिखाई। तत्पश्चात नशों के ऊपर पुज्य गुरुजी द्वारा गाये गए भजन साध-संगत को सुनाए गए।
भंडारे के पश्चात लंगर समिति के भाई बहनों द्वारा श्रद्धालुओं को पंक्तियों में बिठाकर कुछ ही देर में सभी को प्रसाद भोजन, लंगर खिलाया गया। ट्रैफिक समिति के सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा कराया गया ।पानी समिति के सेवादार भाई बहनों द्वारा जगह जगह पानी की स्टाल लगाकर एवं नाम चर्चा सत्संग सुन रहे श्रद्धालुओं को थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर पानी पिलाया गया। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 168 मानवता भलाई कार्यो में से 8 वा कार्य साथी मुहिम के अंतर्गत 7 दिव्यांग जरूरतमंद भाई बहनों को ट्राई साइकिले डेरा सच्चा सौदा की ओर से वितरित की गई।