Muzaffarpur Mahant murder: बहादुरपुर मठ के महंत की हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश

Muzaffarpur Mahant murder
Muzaffarpur Mahant murder: बहादुरपुर मठ के महंत की हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश

Bahadurpur Math murder case: मुजफ्फरपुर (बिहार)। जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर मठ के महंत रामबाबू सिंह की रहस्यमय परिस्थिति में हत्या कर दी गई। रविवार सुबह उनका शव बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार, महंत शनिवार रात अपने कक्ष में सोने गए थे और उस समय मठ में अकेले थे। रविवार तड़के नदी किनारे शौच के लिए गए कुछ लोगों ने शव देखा, जो कीचड़ में सना हुआ था। पहचान होने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। Muzaffarpur Mahant murder

सूचना मिलते ही पानापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से मठ की दूरी लगभग तीन किलोमीटर बताई जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को वहां लाकर फेंका गया।

खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगों का कहना है कि महंत रामबाबू सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था, ऐसे में उनकी हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्या के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) और श्वान दस्ते को भी जांच में शामिल कर लिया है। प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका भी सामने आ रही है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि से इनकार किया है। अधिकारीयों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से हत्या का कारण सामने आ सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। Muzaffarpur Mahant murder

Gonda Bolero accident Update: गोंडा में दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मोदी…