खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव रोहणा में आर्य मनीष दहिया के नेतृत्व में गुरुकुल बरौना के छात्रों ने नशा मुक्त यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य प्रयोजन समाज में बढ़ते नशे के खिलाफ समाज के लोगों को जागरूक करना है। नशा समाज के लिए एक खतरनाक जड़ है जो एक बार यदि किसी व्यक्ति को पकड़ लेता है तो वह उसे जल्दी छूट नहीं पाती है। Kharkhoda News
अंत में इसका कारण उस व्यक्ति व व्यक्ति के परिवार का सर्वनाश होकर ही दम लेती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए व आज की युवा पीढ़ी को किसी भी प्रकार के नशे से दूर होकर अपने जीवन को स्वस्थ और सशक्त बनाने का प्रण लेना चाहिए। यात्रा के दौरान लोगों को नशे के खिलाफ छपे इस्तार भी बाटे गए।गांव के बच्चों ने यात्रा मे सम्मिलित होकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– हरियाणा के इस जिले की हो गई मौज, सीएम सैनी नए बस स्टैंड, अस्पताल की इस तारीख को रखेंगे नींव