Umar Ansari arrested: गाजीपुर में उमर अंसारी गिरफ्तार, धोखाधड़ी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Rupnagar News
Sanketik Photo

Umar Ansari arrested: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने रविवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे पुत्र उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी के एक प्रकरण में की गई है, जो गाजीपुर जनपद में दर्ज है। गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस उमर अंसारी को लखनऊ लेकर रवाना हो गई है। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी सोमवार को साझा किए जाने की संभावना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कुछ नए तथ्य सामने आ सकते हैं। Umar Ansari arrest

मुख्तार अंसारी का नाम उत्तर प्रदेश की आपराधिक राजनीति में दशकों से चर्चित रहा है। उनके बड़े पुत्र अब्बास अंसारी पहले से ही विभिन्न मामलों में आरोपी हैं। अब छोटे पुत्र की गिरफ्तारी को अंसारी परिवार के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि माफिया मुख्तार अंसारी की मृत्यु उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में हुई थी। इस घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर धीमा जहर दिए जाने का आरोप लगाया था, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया गया। मृत्यु से पूर्व मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी की एक अदालत में अर्जी दायर कर आरोप लगाया था कि जेल में उन्हें विष मिला भोजन परोसा जा रहा है। Umar Ansari arrest