मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) की बड़ी खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Hanumangarh News

जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए

हनुमानगढ़। संगरिया थाना पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने 307.6 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) की खेप बरामद कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थांे, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। Hanumangarh News

इसी क्रम में संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम ने संगरिया से टिब्बी रोड स्थित भारतमाला रोड पुलिया के नजदीक रोही चक 3 आरटीपी रतनपुरा में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान टीम ने एक युवक के कब्जे से 307.6 ग्राम मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया। मौके से नशा तस्कर समुन्द्र सिंह (24) पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी तुमड़िया पीएस साडास तहसील गंगरार जिला चितौड़गढ़ को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

अनुसंधान हनुमानगढ़ के सदर थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर कर रहे हैं। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। एसपी हरी शंकर ने बताया कि आरोपी समुन्द्र सिंह के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमर सिंह, हैड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, लक्ष्मणराम, मनोज कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल रामावतार व राजेन्द्र कुमार की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

प्राचीन कुएं से हादसे का अंदेशा, बंद करवाने की मांग, पीएचईडी अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन