मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप, एफआईआर दर्ज करने की मांग
हनुमानगढ़। दो दिन पहले टाउन स्थित जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन में समाज से जुड़े पुराने विवाद के समाधान के लिए आयोजित बैठक उस समय तनावपूर्ण माहौल में बदल गई जब दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान कथित रूप से एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी देने की घटना सामने आई। मामले में रमेश बांठिया पुत्र सोहनलाल बांठिया निवासी वार्ड 43, टाउन ने टाउन पुलिस थाना में परिवाद प्रस्तुत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। Hanumangarh News
रमेश बांठिया के अनुसार तीन अगस्त की सुबह करीब दस बजे समाज के पुराने विवाद के निपटारे के लिए सभी संबंधित पक्षों को तेरापंथ भवन में आमंत्रित किया गया था। बैठक में जब उसने अपना पक्ष रखा, तो इसी दौरान राजेन्द्र बोथरा पुत्र इन्द्रचंद बोथरा व पारस बोथरा पुत्र राजेन्द्र बोथरा निवासी शीलापीर, पूर्णनगर, गली नम्बर तीन, टाउन ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और धक्का-मुक्की की।
रमेश बांठिया के अनुसार, पारस बोथरा उन्हें मारने के लिए आगे बढ़ा, किंतु समाज के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। रमेश बांठिया ने आरोप लगाया कि राजेन्द्र बोथरा व पारस बोथरा ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि आज तो बच गया, अगली बार नहीं बचेगा। रमेश बांठिया ने इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। Hanumangarh News