Mathura encounter: मथुरा में ‘कच्छा-बनियान’ गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ में चार गिरफ्तार

Mathura encounter
Mathura encounter: मथुरा में ‘कच्छा-बनियान’ गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ में चार गिरफ्तार

मथुरा। जिले की पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत कुख्यात ‘कच्छा-बनियान’ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके चार सदस्यों को दबोच लिया है। कई राज्यों में सक्रिय यह गिरोह ‘रट्टी गैंग’ के नाम से भी कुख्यात है। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई थाना जैत पुलिस, सर्विलांस टीम और रिवार्डेड टीम के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई। Mathura encounter

सीओ सदर संदीप सिंह के अनुसार, जैत-आझई रेलवे अंडरपास के निकट पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, चोरी में प्रयुक्त सियाज कार तथा नकबजनी के औजार बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 29-30 जुलाई 2025 की रात ग्राम आझई खुर्द में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला यही गिरोह है। यह गैंग प्रायः हाईवे से लगे गांवों को निशाना बनाता था। आरोपी कच्छा-बनियान पहनकर कार को गांव से 2-3 किलोमीटर दूर खड़ी कर पैदल ही वारदात के लिए पहुंचते थे। घरों में घुसकर ताले, गेट और अलमारी तोड़कर चोरी करना इनकी सामान्य कार्यशैली थी। प्रतिरोध होने पर यह हत्या करने से भी नहीं हिचकते थे, जिसका प्रमाण इनके आपराधिक इतिहास से मिलता है।

गिरफ्तार आरोपियों में तीन मध्य प्रदेश और एक उत्तर प्रदेश का निवासी है। गिरोह का सरगना मनोज उर्फ सरपंच (52 वर्ष), पुत्र बदन सिंह गुर्जर, निवासी लक्ष्मणगढ़, जिला ग्वालियर है, जिस पर झांसी में ₹50,000 का इनाम भी घोषित रह चुका है। अन्य अभियुक्तों में भूर सिंह उर्फ भूरा, पुत्र जबर सिंह गुर्जर, निवासी आलोरी; राजेश, पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी रांसू, मुरैना; तथा उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के मडौरा निवासी आकाश सिंह सेंगर, पुत्र शिव शंकर सेंगर शामिल हैं। घायलों का उपचार जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Mathura encounter