Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, राहगीर परेशान, फ्लाइटें रद्द

Delhi Rain News
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, राहगीर परेशान, फ्लाइटें रद्द

नई दिल्ली। शनिवार सुबह हुई तेज बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित कर दिया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के अनेक इलाकों में पानी भरने से सड़कों पर लंबा जाम लग गया, वहीं उड़ानों के समय पर भी असर पड़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को लगातार बारिश और उससे उत्पन्न कठिनाइयों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। दिल्ली के शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर समेत कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया। कनॉट प्लेस, मथुरा रोड तथा भारत मंडपम के गेट नंबर 7 के समीप भी जलभराव से यातायात धीमा पड़ गया। Delhi Rain News

तेज बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हुई। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को सुझाव दिया कि वे हवाई अड्डे पहुंचने से पहले अपनी उड़ान का ताज़ा स्टेटस ऑनलाइन जांच लें, साथ ही सड़क जाम और धीमी गति को देखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें और संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ।

मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को उमस से मिली राहत

मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को उमस से राहत मिली, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधरकर 116 के मध्यम स्तर पर पहुँच गया। मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। इस बीच, पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 205.15 मीटर दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे ऊँचा स्तर है और खतरे के निशान 205.33 मीटर के करीब पहुँच गया है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र रखने की अपील की है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी और यातायात सुचारू करने के लिए टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। इसी बीच, देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है, जिससे वीकेंड पर भी यातायात व्यवस्था बनाए रखना एक चुनौती बन गया है। Delhi Rain News

Weather: यूपी सहित इन राज्यों में अलर्ट, कहां-कहां होगी बारिश और ओले? मौसम की ताजा अपडेट