Telegram News: टेलीग्राम पर रुपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Rohtak News
Sanketik Photo

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Telegram App News: साइबर अपराधों पर लगाम कसते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टेलीग्राम ऐप पर “दोगुना रिटर्न” का झांसा देकर निवेशकों से लाखों की ठगी करने वाले इस गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में साइबर थाना फतेहाबाद द्वारा की गई। Fatehabad News

ठगी का तरीका:

साइबर थाना प्रभारी नि. राहुल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने टेलीग्राम पर एक फर्जी निवेश ग्रुप बनाया था, जिसमें लोगों को जोड़कर उन्हें दोगुना रिटर्न का लालच दिया जाता था। जैसे ही कोई व्यक्ति पैसा ट्रांसफर करता, उसे ग्रुप से हटा दिया जाता और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया जाता।

Telegram

मामले की शुरूआत | Fatehabad News

गांव बनगांव निवासी राजेश कुमार ने 11 मार्च 2025 को शिकायत दी थी कि टेलीग्राम पर ठगों ने उससे 1 लाख 64,000 की ठगी की है। शिकायत के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच करते हुए पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमे सवीन को हिसार से बीती 16 मार्च को पकड़ा गया जबकि रामपांडे रामपांडे को बनारस से बीती 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

इनसे मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर में दबिश देकर गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान धीरज गोयल व सुनील चौधरी निवासी गांव दाईजर, थाना करावड़, जिला जोधपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन,दो हजार रुपये व अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष की धर्मपत्नी की सोने की चैन तोड़कर स्नेचर फरार