मामौर मे मस्जिद की तामीर के लिए रखी गई बुनियाद

Kairana News
Kairana News: मामौर मे मस्जिद की तामीर के लिए रखी गई बुनियाद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: रविवार को क्षेत्र के गांव मामौर में स्थित मदरसा दारूल उलूम रहमानिया परिसर में मस्जिद के निर्माण हेतु बुनियाद रखी गई। इस दौरान दूर-दराज से दीनी उलेमा मदरसे में पहुंचे। मस्जिद की बुनियाद अमीर शरीयत दिल्ली से पहुंचे हजरत मौलाना मोहम्मद शमीम कासमी व मुफ्ती मोहम्मद तालिब नदवी तथा मदरसा मोहतमिम मौलाना जाहिद, हाजी अय्यूब बराला, हाफिज अब्दुल कादिर, मौलाना अब्दुल बासिद, मुफ्ती शमसुल हसन व मुफ्ती युनूस हसन के कर-कमलों द्वारा रखी गई। Kairana News

इस अवसर पर जिम्मेदार लोगो व उलेमाओं ने आपसी विचार-विमर्श करने के पश्चात मदरसे में होने वाले सालाना जलसे की तारीख आगामी 2 नवम्बर तय की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अय्यूब बराला ने की। कार्यक्रम का समापन कारी अब्दुल कादिर डकरानी उत्तराखंड की विशेष दुआओं के साथ में सम्पन्न हुआ। इस दौरान राशिद प्रधान गढी दौलत, नसीम एडवोकेट कैराना, मौमीन चौधरी तितरवाड़ा, रियासत बराला, अलीहसन, इकबाल, हाफिज इलियास आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– रक्तरंजित कैराना: एक और युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या